digit zero1 awards

सोनी स्मार्टफोंस को अक्टूबर से मिलेगा एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट

सोनी स्मार्टफोंस को अक्टूबर से मिलेगा एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट
HIGHLIGHTS

सोनी एक्सपीरिया X, X कॉम्पैक्ट, एक्सपीरिया Z5 सीरीज, एक्सपीरिया Z3+ सीरीज और अन्य को एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट अक्टूबर से मिलेगा.

हम ये तो जानते थे कि सोनी स्मार्टफोंस को एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलेगा, लेकिन ये अपडेट इन फोंस को कब मिलेगा हमें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. हालाँकि अब हमें पता चल गया है कि सोनी स्मार्टफोंस को कब यह नया अपडेट मिलेगा. सोनी स्लोवाकिया, ने प्रेस कांफ्रेंस में नई जानकारी दी है. सोनी एक्सपीरिया X परफॉरमेंस पहला सोनी फ़ोन होगा जिसे एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलेगा. इसे अक्टूबर में यह अपडेट मिलेगा. एक्सपीरिया X और X कॉम्पैक्ट को नवम्बर में यह अपडेट मिलेगा, वहीँ एक्सपीरिया Z5 सीरीज, एक्सपीरिया Z3+ और एक्सपीरिया Z4 टैबलेट को दिसम्बर में यह नया अपडेट मिलेगा. सोनी एक्सपीरिया XA और XA अल्ट्रा को यह अपडेट सबसे आखिर में मिलेगा, जो कि 2017 है.
 
 
वैसे यहाँ गौर करने वाली बात है कि, सोनी के जिन फोंस को भी यह अपडेट मिलने वाला है, उनमें से ज्यादातर अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुए हैं. कंपनी ने भारत में सोनी एक्सपीरिया X और XA को बहुत पहले ही पेश किया था. वैसे कंपनी भारत में एक नया सोनी फ़ोन बहुत ही जल्द पेश करने के बारे में सोच रही है. हालाँकि इस बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चला है कि ये फ़ोन कौन-सा है. कंपनी ने एक्सपीरिया X कॉम्पैक्ट और एक्सपीरिया XZ को IFA 2016 में पेश किया था. हमें उम्मीद है कि यह भारत में जल्द ही पेश होगा.
 
Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo