स्मार्टफ़ोन निर्माता सोनी जल्दी ही मेक इन इंडिया पहल के तहत अपने एक्स्पीरिया स्मार्टफोंस का निर्माण कर सकता है. ख़बरें है की सोनी इनदिनों इस मुद्दे पर फॉक्सकॉन कंपनी से बात कर रही है. ऐसा माना जा रहा है की सोनी इस पहल के तहत बने पहले स्मार्टफ़ोन की खेप का निर्यात साल 2015 के अंत तक शुरु कर सकती है. इसके साथ ही सोनी भारतीय बाज़ार को मद्देनज़र रखते हुए 10 हज़ार रूपये के सेगमेंट के लिए भी कुछ फ़ोन का निर्माण करने के बारे में विचार कर रही है.
कुछ माह पहले ही सोनी ने भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल में रूचि दिखाई थी और अब कंपनी का कहना है कि वो भारत में एक विनिर्माण संयंत्र लगाने के बारे में सोच रही है. फ़िलहाल कंपनी की ओर से निवेश और समय सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा करके कंपनी भारत में अपना सेल रेवेनुए बढ़ाना चाहती है.
आपको बता दें की सोनी के हरयाणा स्थित विनिर्माण संयंत्र को साल 2004 में भारत की छोटी मार्किट की वजह से बंद किया गया था. उसके बाद से कंपनी भारत में अपने फोंस का आयात कर रही है. फ़िलहाल अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत की मार्किट सोनी के लिए चौथी सबसे बड़ी मार्किट है. वैसे फिलहाल सोनी तमिल नाडू स्थित अपने प्लांट पर अपनी BRAVIA लाइन के टेलीविज़न सीरीज का निर्माण कर रही है.
सोनी के अलावा कई और कंपनियां मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में अपने प्रोडक्ट्स का निर्माण करना चाहती हैं. कल ही ऐसी ख़बरें थीं की चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपने फोंस का निर्माण करने के बारे में फॉक्सकॉन से चर्चा कर रही है. इसके साथ ही श्याओमी, हुवावे, बीएमडब्ल्यू, डाटाविंड, एचटीसी, लेनोवो और मोटोरोला भी मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में ही अपने फोंस का निर्माण करना चाहते हैं.