सोनी के एक्स्पीरिया Z3+, एक्स्पीरिया Z4 टैबलेट, एक्स्पीरिया Z5, एक्स्पीरिया Z5 कॉम्पैक्ट, एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया X, एक्स्पीरिया XA, एक्स्पीरिया XA अल्ट्रा और एक्स्पीरिया X परफॉरमेंस को एंड्राइड 7.0 नॉगट मिलेगा.
अभी हाल ही में गूगल ने एंड्राइड 7.0 नॉगट का फाइनल वर्जन नेक्सस डिवाइसेस के लिए जारी किया है. साथ यह अपडेट पिक्सल C टैबलेट को भी मिला है. एंड्राइड 7.0 नॉगट एंड्राइड वन फ़ोन को भी मिला है. अब सोनी ने एक लिस्ट जारी कर जानकारी दी है कि उसके कौन-कौन से फोंस को यह अपडेट मिलेगा.
सोनी के एक्स्पीरिया Z3+, एक्स्पीरिया Z4 टैबलेट, एक्स्पीरिया Z5, एक्स्पीरिया Z5 कॉम्पैक्ट, एक्स्पीरिया Z5 प्रीमियम, एक्स्पीरिया X, एक्स्पीरिया XA, एक्स्पीरिया XA अल्ट्रा और एक्स्पीरिया X परफॉरमेंस को एंड्राइड 7.0 नॉगट मिलेगा.
इससे पहले HTC ने जानकारी दी थी कि उसकी तीन डिवाइसेस को एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलेगा. इसके साथ ही सैमसंग ने भी बताया था कि, गैलेक्सी नोट 7 को अगले दो या तीन महीनों में यह अपडेट मिलेगा.