सोनी ने पहले ही इस साल तीन नए फोन Xperia XA2, XA2 Ultra और L2 का अनावरण किया है.
ऐसा लगता है कि सोनी के प्रीमियम डिवाइसों की अगली लाइनअप को Xperia XZ2 कहा जा सकता है. यह नाम टेलिकॉम कंपनी, थ्रीज आयरिश के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सामने आया है, जो किसी यूजर्स के सवाल का जवाब देने के दौरान गलती से नाम सामने आ गया था. हालांकि फिर ट्वीट को डीलीट कर दिया गया लेकिन एक यूजर ने Xperia Blog से ट्वीट डिलीट होन से पहले ही स्क्रीनशॉट ले लिया.
संभव है कि इस फोन का अनावरण Xperia XZ Pro के साथ MWC 2018 में किया जा सकता है. Xperia XZ Pro स्मार्टफोन 4K OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी द्वारा संचालित किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है और ये 128GB स्टोरेज ऑफर करता है.
सोनी ने पहले ही इस साल तीन नए फोन Xperia XA2, XA2 Ultra और L2 का अनावरण किया है. इन तीनों फोंस का अनावरण इस साल CES में किया गया है. Xperia XA2 और XA2 Ultra लगभग एक जैसे हैं और दोनों फोंस स्नैपड्रैगन 630 SoC द्वारा संचालित हैं और ये एंड्रॉयड ओरियो पर काम करते हैं.
XA2 स्मार्टफोन 5.1 इंच का स्क्रीन, जबकि XA2 Ultra 6 इंच के डिस्प्ले से लैस है. दोनों डिवाइस 23MP के रियर कैमरे के साथ आता है, जबकि XA2 8MP के फ्रंट कैमरे की पेशकश करता है. XA2 Ultra 16MP+8MP के डुअल फ्रंट कैमरे से लैस है.
Sony Xperia L2 को हाल ही में भारत में 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. फोन 5 इंच का 720p डिस्प्ले ऑफर करता है और 3GB रैम के साथ मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर द्वारा संचालित है. डिवाइस की बैटरी 3300mAh की है. इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.