Sony ने बर्लिन में चल रहे IFA 2017 के दौरान तीन नए स्मार्टफोंस लॉन्च किए, ये हैं Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia XA1 Plus. Xperia XZ1 और XZ1 Compact कंपनी के पहले ऐसे स्मार्टफोंस होंगें जो एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ आएँगें. अगर आप यह सोच रहे हैं कि पुराने Sony स्मार्टफोन यूज़र्स को भी एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलेगा या नहीं, तो आप इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें. कंपनी ने अपने उन डिवाइसेज़ की लिस्ट तैयार की है जिनको नया एंड्राइड OS अपडेट मिलेगा.
Sony के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी अपने मिड रेंज से लेकर प्रीमियम हैंडसेट्स तक के कई फोंस को एंड्राइड ओरियो अपडेट देने वाली है. Sony Xperia X, Xperia X Performance, Xperia XZ, Xperia X Compact, Xperia XZ Premium, Xperia XZs, Xperia XA1, Xperia XA1 Ultra, Xperia Touch और Xperia XA1 Plus को नया एंड्राइड अपडेट दिया जाएगा.
इस लिस्ट में कंपनी के लगभग वो सभी स्मार्टफोंस शामिल हैं जो पिछले साल लॉन्च हुए हैं. एंड्राइड 8.0 ओरियो में सेटिंग्स मेन्यू, कैटेगराइज्ड नोटिफिकेशंस, पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मॉड, नोटिफिकेशन डॉट्स, क्विक एक्शंस, गूगल असिस्टेंट, ऑटो फिल पासवर्ड, इंस्टेंट ऐप्स और गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.
अभी कंपनी ने कोई तारीख नहीं बताई है कि कब तक यह अपडेट सभी फोंस को मिल जाएगा. मार्केट पर निर्भर रहते हुए यह अपडेट जल्दी या देर से आप तक पहुँच जाएगा, इससे सम्बंधित जानकारी हम आपके साथ शेयर करते रहेंगें.
Flipkart की आज की सेल (1 सितम्बर 2017)