सोनी एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 29,990
सोनी ने भारत में लॉन्च किया अपना एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल सेल्फी-केंद्रित स्मार्टफ़ोन शानदार फीचर के साथ साथ आकर्षक कैमरा से लैस.
सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा ड्यूल लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,990 तय की गई है. यह स्मार्टफ़ोन सेल्फी प्रेमियों के लिए ख़ास है. आप इस स्मार्टफ़ोन को बुधवार से ब्लैक, वाइट और ग्लॉसी सॉफ्ट मिनट रंगों में अपना बना सकते हैं. सोनी ने अभी इंडिया में इसका सिंगल-सिम वैरिएंट लॉन्च नहीं किया है.
इस स्मार्टफ़ोन में शानदार सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और रियर कैमरा दिया गया है. और इन दोनों कैमरा में आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है. इसके साथ ही इसमें सोनी का एक्समोर RS सेंसर भी दिया गया है. अगर इस स्मार्टफोन में दिए गए कुछ कैमरा टूल्स की बात करें तो इसमें विडियो स्टेबलाइजर, ऑटो सीन रिकग्निशन, 25mm वाइड-एंगल लेंस (रियर) के साथ 80-डिग्री फील्ड-व्यू, 4x डिजिटल ज़ूम, फुल-एचडी विडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबीलाइसर, जिओ टैगिंग और रेड ऑय रिडक्शन भी दिया गया है.
एंड्राइड 5.0 लोलिपॉप पर आधारित C5 अल्ट्रा में 64-बिट का 1.7GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6752) प्रोसेसर दिया गया है जिसे ARM mali760 GPU से कपल किया गया है और इसमें 2GB की रैम भी है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग (200GB से अधिक) एक्सपैंड कर सकते हैं. सोनी का एक और फ़ोन सितम्बर में हो सकता है लॉन्च
सोनी के बाकी स्मार्टफोंस की तरह यह स्मार्टफ़ोन वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन से लैस नहीं है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में GPRS/EDGE के साथ GPS/A-GPS, NFC, ग्लोनास, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G LTE को सपोर्ट करता है और इसमें आपको 2930mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. अभी कुछ समय पहले ही सोनी ने अपना M5 लॉन्च किया था.