digit zero1 awards

जल्द लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया ये नया खुलासा

जल्द लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया ये नया खुलासा
HIGHLIGHTS

H8216 के बारे में के नया लीक आया है जिससे पता चलता है कि इस डिवाइस का मेजरमेंट 148 × 73.4 × 7.4 mm और वज़न 156 ग्राम होगा.

सोनी के अगले 2018 स्मार्टफोन लाइनअप के बारे में कई लीक्स आ रहे हैं. पिछले हफ्ते, XZ Premium की जगह लेने के लिए दो मॉडल H8116 और H8166 के बारे में लीक आए थे. 

H8216 के बारे में के नया लीक आया है जिससे पता चलता है कि इस डिवाइस का मेजरमेंट 148 × 73.4 × 7.4 mm और वज़न 156 ग्राम होगा और साथ ही यह डिवाइस IP65/68 रेटिंग के साथ आएगा. यह डिवाइस नए फ्लैगशिप IP65/68 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर काम करेगा और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा. 

जैसा की पिछली कुछ रिपोर्ट्स से भी पता चला था, इस डिवाइस में 5.48 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल होगा. इस डिवाइस में पतले बेज़ेल्स हो सकते हैं. 

कैमरा की बात की जाए तो इस डिवाइस के बैक पर दो 12MP के स्नैपर्स मौजूद होंगे और इसके फ्रंट पर एक 15MP का सेंसर मौजूद होगा. यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो और 3,130 mAh की बैटरी से लैस होगा जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी. यह डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट और माइक्रो USB पोर्ट के साथ आएगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo