डुअल कैमरा सेटअप के साथ ये होगा सोनी का पहला स्मार्टफ़ोन

डुअल कैमरा सेटअप के साथ ये होगा सोनी का पहला स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में 16MP + 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है.

Sony उन निर्माताओं में से एक हैं जिन्होंने अभी तक डुअल कैमरा को अपने फोंस में शामिल नहीं कियाहै, लेकिन जल्द ही कंपनी अपने मिड-रेंज डिवाइस Sony Xperia H3213 Avenger में डुअल कैमरा सेटअप शामिल करेगी. 

GFXbench के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 16MP + 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है. इसका रियर कैमरा भी प्रभावशाली लग रहा है जिसमें 21MP का सेंसर मौजूद है और यह 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है. 

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ काम करेगा और 4GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस होगा. यह एक मिड-रेंजर फोन के लिए अच्छा है लेकिन यह 2018 के टॉप्स फोंस को टक्कर नहीं दे पाएगा. 

इस डिवाइस में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी. Sony इस डिवाइस में 18:9 स्क्रीन भी शामिल कर सकता है. इसकी स्क्रीन और चिपसेट से संकेत मिलते हैं कि यह एक नया अल्ट्रा मॉडल होगा जो XA रेंज में आएगा. अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि इस डिवाइस की कीमत क्या होगी और यह कब लॉन्च होगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo