इस स्मार्टफोन में 1.45 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 64 बिट प्रोसेसर के साथ माली-T720 MP2 GPU मौजूद है.
सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया L1 पेश किया है. सोनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत नहीं बताई है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और पेल पिंक कलर में उपलब्ध होगा. इस फोन को अपैल में यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया, नॉर्थ अमेरिका और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोनी ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्ट फोन एक्सपीरिया XZ प्रीमियम और एक्सपारिया XZs पेश किये थे. इसके अलावा सोनी ने दो मिड रेंज्ड स्मार्टफोन एक्सपीरिया अल्ट्रा A1 और XA1 भी लॉन्च किए थे.
सोनी एक्सपीरिया L1 ने 5.5 इंच HD IPS डिस्प्ले है जो 720 X 1280p पिक्सल रिजल्यूशन है. इस स्मार्टफोन में 1.45 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 64 बिट प्रोसेसर के साथ माली-T720 MP2 GPU मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 2GB, इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेसर मौजूद नहीं है.
इस स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. इसके अलावा इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 2620mAh की बैटरी है जो नॉन रिमूवेबल है.
कंपनी का दावा है है कि सोनी के STAMINA बैटरी सेविंग मोड के जरिए यह 9 घंटे का टॉकटाइम देती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, GPS, GLONASS, NFC और एक माइक्रो यूएसबी टाइप C पोर्ट मौजूद है.