इस समस्या को फिक्स करने के लिये कंपनी ने MIUI 9.2.5 अपडेट जारी करना किया शुरू
पिछले महीने शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को लॉन्च किया. साथ ही कंपनी ने Note 5 Pro में फेस अनलॉक फीचर सक्षम करने के लिये MIUI 9.2.4.0 अपडेट शुरू किया है. हालांकि, कुछ यूजर्स को हेडफोन के इस्तेमाल के दौरान कम (लो) ऑडियो की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
फेस अनलॉक सुविधा हाल ही में Redmi Note 5 Pro के लिए MIUI v9.2.4 NEIMIEK अपडेट के साथ शुरू हुई थी. शाओमी ने मार्च के अंत तक इस सुविधा को रोल आउट करने का वादा किया था. साथ ही, Redmi Note 5 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें फेस अनलॉक फीचर की सुविधा होगी.
Redmi Note 5 और Note 5 Pro स्मार्टफोन्स को 14 फरवरी को Mi LED Smart TV 4 के साथ लॉन्च किया गया था. कंपनी ने भारत में टीवी की एक नई सीरीज़ Mi LED Smart TV 4A भी लॉन्च की. यह 32 इंच के मॉडल में आता है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है और 43 इंच वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए है.
नई टेलीविजन सीरीज के 55 इंच के Mi LED स्मार्ट TV 4, 60fps पर 4K HDR वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. 43 इंच और 32 इंच के नए स्मार्ट TV 4A सीरीज क्रमश: फुल HD और HD रेडी वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करते हैं. दोनों वेरियंट 10 वाट के स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं और डीटीएस साउंड का समर्थन करते हैं.