Samsung Galaxy S8 और S8+ के कुछ यूज़र्स ने पाया रैंडम स्क्रीन वेकअप इशू

Updated on 03-Jan-2018
HIGHLIGHTS

कुछ यूज़र्स ने तेज़ी से बैटरी ख़त्म होने की बात भी ज़ाहिर की है. Galaxy S8/S8+ के अलावा कुछ Galaxy Note 8 के यूज़र्स ने भी इस इशू को एक्सपीरियंस किया है. सैमसंग ने अभी इस मैटर पर कोई कमेंट नहीं किया है.

हाल ही में सैमसंग ने अपने Galaxy Note 8 फ्लैगशिप डिवाइस में बैटरी इशू को स्वीकारा था. कुछ यूज़र्स के अनुसार अब कम्पनी के Galaxy S8 और S8+ में रैंडमली वेक अप इशू की समस्याएँ आ रही हैं. 

कुछ यूज़र्स ने तेज़ी से बैटरी ख़त्म होने की बात भी ज़ाहिर की है. Galaxy S8/S8+ के अलावा कुछ Galaxy Note 8 के यूज़र्स ने भी इस इशू को एक्सपीरियंस किया है. सैमसंग ने अभी इस मैटर पर कोई कमेंट नहीं किया है.

हाल ही में कंपनी ने Samsung On Nxt 16GB भारत में लॉन्च किया है जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. 

ये स्मार्टफोन 3GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 3300 एमएएच की है. डिवाइस में एक्सिनोस 7870 ऑक्टा कोर 1.6GHz प्रोसेसर है.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :