एक खबर के अनुसार यह कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अपना नया लुमिया स्मार्टफ़ोन 1 फरवरी को लॉन्च करने वाली है और यह कंपनी का आख़िरी लुमिया फ़ोन भी हो सकता है.
कुछ नई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि फरवरी के आने वाले माह में पहली ही तारीख को माइक्रोसॉफ्ट अपना नया और आख़िरी स्मार्टफ़ोन लुमिया 650 लॉन्च करने की तैयारी का रही है. विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार लूमिया 650 माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आखिरी लूमिया फोन हो सकता है.
बता दें कि पिछले महीने भी माइक्रोसॉफ्ट ने यह जानकारी दी थी कि कंपनी एक ऐसे स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है जो हाई-एंड होने वाला है. और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में हैंडसेट में क्वालकॉम के चिपसेट के स्थान पर इंटेल का शानदार प्रोसेसर हो सकता है साथ ही इसे 2016 में दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
इसके साथ ही बता दें कि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 के बारे में जानकारी आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी जाएगी. साथ ही इसी पोस्ट में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही आपको यहाँ भी बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस तरह की कोई भी खबर अभी नहीं आई है. तो इसलिए पूरी तरह से इस खबर पर पूरी तरह से विशवास भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन अगर माइक्रोसॉफ्ट इस बात की घोषणा करता है तो इस खबर को सही माना जाएगा.
इस स्मार्टफोन को को लेकर यह पहली बार कोई खबर नहीं आई है इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं, जिनमें कहा गया है कि लूमिया 650 विंडोज 10 पर काम करेगा. साथ ही इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ साथ LED फ़्लैश और 8MP का रियर एवं 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. फ़ोन में आपको 2000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलेगी.