वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड कलर वर्जन जुलाई में होगा सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 17-Jun-2016
HIGHLIGHTS

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन फ़िलहाल ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध है.

वनप्लस ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश किया है. भारत में भी इस फ़ोन को Rs. 27,999 की कीमत के साथ पेश किया गया है. यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है. कंपनी अपने इस फ़ोन को बिना इनवाइट सिस्टम के बेच रही है. वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन फ़िलहाल ग्रेफाइट रंग में ही ख़रीदा जा सकता है. हालाँकि वनप्लस 3 को सॉफ्ट गोल्ड वर्जन में भी पेश किया गया है, लेकिन यह अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. हालाँकि वनप्लस के सह-संस्थापक Carl Pei ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में बताया है. लेकिन बता दें कि, यह अभी पक्का नहीं है कि कंपनी इस सॉफ्ट गोल्ड वर्जन को भारत में पेश करेगी या नहीं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन OS पर चलता है. इसमें 5.5-इंच की ऑप्टिक AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. 

अगर वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें NFC सपोर्ट, USB टाइप-C, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी एक साथ पेश किया गया है.

इसे भी देखें: मोटोरोला XT1662 स्मार्टफ़ोन GFXBench पर आया नज़र

इसे भी देखें: आसुस जेनपैड Z8 टैबलेट पेश, 7.9-इंच डिस्प्ले से लैस

Connect On :