स्माट्रॉन के नए फोन की कीमत होगी करीब 10 हजार रुपये

स्माट्रॉन के नए फोन की कीमत होगी करीब 10 हजार रुपये
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस की बॉडी मेटल की होगी और इसकी मेमोरी 32 जीबी होगी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

घरेलू मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) स्माट्रॉन अपने किफायती स्मार्टफोन की श्रृंखला में एक नया डिवायस लांच करने जा रही है, जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये होगी। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि नवीनतम डिवाइस का सबसे बड़ा फीचर उसकी विशाल 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जो एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

इस डिवाइस की बॉडी मेटल की होगी और इसकी मेमोरी 32 जीबी होगी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कंपनी ने पिछले साल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित आईओटी प्लेटफार्म 'ट्रॉनएक्स' लांच किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह कई सारी डिवाइसों को जुड़ने में मदद करती है।

स्माट्रॉन ने पहले एसआरटी (एसआरटी का मतलब सचिन रमेश तेंदुलकर है) फोन 13,999 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया था। इसे तेंदुलकर ने लांच किया, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है। 

फ्लिपकार्ट का पहला स्मार्टफोन 'बिलियन कैप्चर प्लस' भी स्माट्रॉन ने ही बनाया था, जो एआई क्षमताओं से लैस है। 

अगले 'ट्रॉनएक्स' अपडेट में यूजर्स को बुद्धिमान और व्यक्तिगत अनुभवों और सेवाओं की व्यापक रेंज पर पहुंच हासिल होगी। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo