दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M13 भी है लिस्ट में

Poco M4 5G में मिलते हैं दमदार स्पेक्स

Tecno Spark 9 में भी मिल रही है बड़ी बैटरी

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जो बढ़िया फीचर्स, दमदार बैटरी और 128 जीबी तक स्टॉरिज ऑफर करते हैं। अगर आप चाहें तो कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इन फोंस के बारे में…

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…

Samsung Galaxy M13

सैमसंग गैलेक्सी M13 5G, 6.5-इंच फुल-एचडी + IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G SoC से पावर लेता है। यह 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम से लैस फोन है। इसमें 4G मॉडल की तुलना में थोड़ी छोटी बैटरी है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

samsung galaxy m13

Poco M4 5G 

Poco M4 5G में 6.58 इंच की FHD+ 90Hz IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जबकि फोन के बैक पर 50MP का कैमरा दिया गया है जिसके साथ ही 2MP का डेप्थ सेन्सर भी शामिल है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 चिप के साथ आया है जिसे LPDDR4x RAM+ UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को कनेक्टिविटी के लिए 7 5G बैंड, ब्लुटूथ 5.1 और WiFi ac सपोर्ट दिया गया है। 

Poco M4 5G

Tecno Spark 9

Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो टियरड्रॉप नौच के साथ आती है। डिस्प्ले को HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। डिवाइस Android 12 OS के साथ ये HiOS UI पर काम करती है। 

यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition

tecno spark 9

Spark 9 हीलयो G37 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल रहा है जिससे डिवाइस में कुल 11GB रैम मिलती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo