Best Smartphone Tips: स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या को झट से करें दूर, इस सेटिंग में बदलाव करते ही दौड़ेगा फोन
क्या आपका फोन भी हैंग हो रहा है, या होता है।
आप कुछ स्मार्टफोन टिप्स को अपनाकर अपने फोन की हैंग होने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
यहाँ हम आपके लिए टॉप 5 स्मार्टफोन टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बेहद काम आने वाले हैं।
आजकल बड़े पैमाने पर लोग एक एंड्रॉयड फोन को इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण दुनिया भर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हम देखते हैं कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि क्या आप जानते है कि हर दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर को फोन के हैंग होने की समस्या से जूझना पड़ता है।
इसी के चलते यानि इस समस्या (स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या को) दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ सबसे उपयोगी 5 Best Smartphone Tips लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को फिर से नए जैसा बना सकते हैं। इसका यह भी मतलब है कि आप अपने स्मार्टफोन की हैंग होने की समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स को विस्तार से…!
ज्यादा इस्तेमाल में न आने वाले ऐप्स को फोन से अनइंस्टॉल कर दें
अगर हम एक सर्वे की बात करें तो इससे पता चलता है कि लगभग 50% एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वाले लोग अपने फोन से उन ऐप्स को नहीं डिलीट करते हैं, जिनका इस्तेमाल वह कभी कभी या कुछ मौकों पर ही करते हैं। कभी कभी लोग ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं, एक दो बार इन्हें इस्तेमाल करते हैं और फिर इन्हें मानों भूल जाते हैं। इस तरह के ऐप्स बैकग्राउन्ड में आपके फोन को स्लो करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo S18 Series: इस दिन आ रहे Vivo के चमचमाते तीन नए फोन, कुछ ऐसा होगा Look, जानें सबकुछ…
इसी कारण आपको ऐसे ऐप्स की पहचान करके इन्हें अपने फोन से हटा देना चाहिए। किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने की प्रक्रिया को आप जानते ही हैं। बड़ी आसानी से आप ऐसे ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर सकते हैं।
फोन में हल्की गेम्स को ही इंस्टॉल करें, इस्तेमाल में न आने वाली गेम्स को अनइंस्टॉल कर दें
ऐसा भी देखा गया है कि कुछ लोगों को अपने फोन्स में गेमिंग करना बेहद पसंद आता है, खाली समय में वह अपने फोन में गेमिंग करते हैं। ऐसे में गेमिंग के प्रति रुझान होने के चलते वह अपने फोन में एक के बाद एक गेम को इंस्टॉल करते जाते हैं। अब गेमिंग ऐप्स काफी हेवी होने के कारण ये ऐप्स आपके फोन को हैंग करना शुरू कर देते हैं।
अब ऐसे में अगर आपके फोन में भी बहुत से गेमिंग ऐप हो गए हैं तो अब समय कि आप इन्हें अपने फोन से हटा दें। आपको अपने फोन में हल्के गेमिंग ऐप्स को छोड़कर सभी ऐप्स भारी गेमिंग ऐप्स को हटा देना चाहिए। असल में मैं इसलिए ऐसा कह रहा हूँ कि ये ऐप्स आपके फोन की बेहद ज्यादा स्पेस और मेमोरी की खपत करते हैं। हालांकि अगर आप ऐसे ऐप्स को अपने फोन से हटा देते हैं तो आपका फोन पहले जैसा फास्ट काम करना शुरू कर देता है।
फोन में Cache डिलीट करें और बिना इस्तेमाल वाले डेटा को भी हटा दें
आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन जब भी आप अपने फोन पर इंटरनेट सर्फिंग और ब्राउज़िंग करते हैं तो आपके फोन की मेमोरी में बहुत से Cache Files का निर्माण हो जाता है। हालांकि सबसे खराब बात यह है कि यह फाइल आप देख नहीं सकते हैं, क्योंकि यह Hidden Files होती हैं। इसके अलावा जब भी आप इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो यह भी आपके फोन की मेमोरी में सेव हो जाती है।
इसी कारण आपके अपने फोन का Cache समय समय पर क्लियर करते रहना चाहिए। ऐसा करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसके बजाए हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपने आप ही अपने ब्राउजर पर जाकर फोन के Cache को क्लियर कर दें तो अच्छा है। इससे आपके फोन की हैंगिंग प्रॉब्लम बड़े पैमाने पर घटने वाली है।
यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका प्लान, 1 साल की वैलिडीटी के साथ डेली 2GB डेटा और ये खास बेनेफिट, गदर है ये रिचार्ज
Cloud Store और External Memory का इस्तेमाल करें
बहुत से लोग अपने फोन की Internal Memory में ही डाउनलोड किए गए सॉन्ग, वीडियो और अन्य Files को रखते हैं। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है। आजकल हर जगह ही इंटरनेट मिलता है तो आपको किसी भी फाइल को सेव करने के लिए क्लाउड स्टॉरिज का इस्तेमाल करना चाहिए। आप Google Cloud का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको एक सीमा तक फ्री स्टॉरिज देता है।
हालांकि इसके अलावा आप External Memory Cards का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे डेटा आपके फोन में न रहकर इस कार्ड मे चला जाता है, जिसके कारण आपके फोन का स्लो होना बंद होकर यह फास्ट काम करना शुरू कर देता है। इसके अलावा आपके फोन की हैंग होने की समस्या पर भी लगाम लग जाती है।
Factory Reset Option का इस्तेमाल करें
कई बार ऐसा होता है कि आप सबकुछ कर लेते हैं लेकिन आपके फोन की परफॉरमेंस पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है तो आपके पास ऐसे में एक ही चारा बचता है। इसका मतलब है कि आप अपने फोन को नए जैसा करने के लिए Factory Reset Option का सहारा ले सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है और आपका फोन जैसा आपने खरीदते समय देखा था वैसा ही हो जाता है।
यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! OnePlus 12 ने धमाकेदार अपग्रेड्स के साथ मारी एंट्री, ये खास फीचर्स होश उड़ा देंगे!
जब ऊपर बताए गए किसी भी ऑप्शन का कोई लाभ आपको न मिले तो आप अपने फोन को Reset कर सकते हैं। हालांकि आपको यहाँ ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपके अपने इस फोन का डेटा चाहिए, जैसे फोटो, वीडियो या अन्य कोई File तो आपको इसे पहले ही किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके फोन का पूरा डेटा डिलीट हो जाने वाला है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि आप इन टिप्स को अपनाकर अपने फोन को एक बार फिर से स्लो से फास्ट कर सकते हैं, या ऐसा कहें कि अपने फोन की हैंग होने की समस्या को दूर कर सकते हैं। हालांकि अगर इसके बाद भी आपका फोन हैंग कर रहा है तो आपको इसके हार्डवेयर पर ध्यान देना चाहिए, इसके अलावा यह भी देखना चाहिए कि आपका फोन किस एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile