Nokia जल्द पेश कर सकता है एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफ़ोन, FCC पर हुआ पास

Updated on 02-Feb-2018
HIGHLIGHTS

वैसे तो Nokia TA-1056 के बारे में फ़िलहाल कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन हो सकता है.

HMD ग्लोबल के एक नए डिवाइस TA-1056 को अब FCC पर देखा गया है. प्राप्त जानकार के अनुसार, यह फ़ोन आकार में काफी छोटा है. इसकी लम्बाई 133mm और चौड़ाई 68mm है. Nokia 2 का आकार 143.5 x 71.3mm है तो यह तो Nokia 2 से भी छोटा है. 

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

इसके साथ ही पता चला है कि यह एक डुअल सिम फ़ोन है, इसमें कैट. 4LTE भी मौजूद होगा. FCC पर मौजूद जानकारी से पता चला है कि यह फ़ोन रिमूवेबल बैटरी से लैस होगा. इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी मौजूद है.

वैसे तो Nokia TA-1056 के बारे में फ़िलहाल कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन हो सकता है. यह बात सिर्फ के आकार से ही नहीं बल्कि इसमें मौजूद बेसिक LTE से भी पता चलती है. साथ ही इसमें 5GHz वाई-फाई से भी यह बात साफ़ होती है. उम्मीद करते हैं यह Nokia 1 एंड्राइड वन फ़ोन हो सकता है.

नोट: ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर Nokia 2 की है.

सोर्स

Connect On :