स्कलकैंडी ग्राइंड वायरलेस ब्लूटूथ हेडफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,499
स्कलकैंडी ग्राइंड वायरलेस ब्लूटूथ हेडफ़ोन में एक एम्पलीफायर मौजूद है, जो हायर पॉवर रेटिंग के साथ आता है.
ऑडियो डिवाइसेस निर्माता कंपनी स्कलकैंडी ने भारतीय बाज़ार में अपना नया ब्लूटूथ हेडफ़ोन स्कलकैंडी ग्राइंड वायरलेस पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपनी इस डिवाइस की कीमत Rs. 6,499 रखी है. यह हेडफ़ोन भारत में टाटा क्रोमा स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] HP EliteBook Folio: First look in Hindi Video
स्कलकैंडी ग्राइंड वायरलेस ब्लूटूथ हेडफ़ोन का डिज़ाइन बहुत ही सिंपल और आइकोनिक है. इसमें एक एम्पलीफायर मौजूद है, जो हायर पावर रेटिंग देता है. इसकी रेंज काफी डायनामिक है. यह काफी हल्का है. इसमें मौजूद बैटरी 12 घंटों तक काम करती है. इसके राइट इयर कप में वॉल्यूम बटन्स मौजूद हैं.
वैसे बता दें कि, ब्लूटूथ हेडफ़ोन को पेश करने का आईडिया अच्छा है, क्योंकि आज कल मोबाइल निर्माता कंपनियां फोंस में से 3.5mm हेडफ़ोन जैक हटा रही हैं. LeEco ने तो Le 2 और Le मैक्स 2 में से इसे हटा दिया है. इसके साथ ही हाल ही में पेश मोटो Z में भी हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं है. ऐसी भी ख़बरें है कि एप्पल भी आईफ़ोन 7 में हेडफ़ोन जैक नहीं देगी.
इसे भी देखें: वीडियोकॉन ग्रेफाइट1 V45ED स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती