शार्प ने अपने नए स्मार्टफ़ोन आकोस क्रिस्टल 2 से पर्दा उठा दिया है. यह स्मार्टफ़ोन टेलीकम्युनिकेशन कंपनी सॉफ्टबैंक के जापान के वेबपेज पर लिस्ट किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जुलाई 2015 के मध्य तक रिलीज़ हो जाएगा.
शार्प का यह नया स्मार्टफ़ोन आकोस क्रिस्टल 2 पिछले साल आये आकोस क्रिस्टल की ही पीढ़ी का है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच डिस्प्ले 1280×720 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ है. इसके साथ ही यह पानी और धुल रोधक भी है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर इसके प्रोसेसर पर चर्चा करें तो यह नया स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर पर काम करता है, इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम है और यह एंड्राइड 5.0 पर चलता है. शार्प के इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स में 4G के साथ, 3G, ब्लूटूथ, यूएसबी, वाई-फाई, NFC और GPRS/EDGE शामिल हैं. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ग्रिप मैजिक सेंसर के साथ आ रहा है. इसके साथ ही शार्प ने इस स्मार्टफ़ोन में मोबाइल वॉलेट सपोर्ट को भी शामिल किया है. इसके साथ ही अगर इस स्मार्टफ़ोन का माप देंखें तो 136x71x11mm और इसका वजन मात्र 154 ग्राम है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2030mAh क्षमता वाली बैटरी मिल रही है. जैसा कि हम ऊपर बता चुकें हैं इस स्मार्टफ़ोन को सॉफ्टबैंक की आधिकारिक लिस्टिंग बता रही है कि यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक, सफ़ेद और गुलाबी रंगों में उपलब्ध होगा. यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन जापान के बाहर लांच होगा या नहीं.
हाल ही में, ओप्पो बेज़ल लेस फ़ोन की तसवीरें और विडियो ऑनलाइन देखी गई थी. R7 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच एज-टू-एज स्क्रीन है, और यह शार्प आकोस क्रिस्टल से काफी मेल खाती है. इसके केवल पार्श्व पक्षों पर अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स हैं इसके साथ ही इसके टॉप और बॉटम में लार्ज बेज़ल्स हैं. इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ और अफवाहें हैं जो कहती है कि इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर ओक्टा-कोर सीपीयू के साथ है, इसके साथ ही 4G LTE कनेक्टिविटी और एक 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा भी है.
सोर्स: सॉफ्टबैंक