Nothing Phone (1) हुआ लॉन्च, कैसे 32,999 रुपये का फोन मिल सकता है 29,999 में, देखें डिटेल्स

Nothing Phone (1) हुआ लॉन्च, कैसे 32,999 रुपये का फोन मिल सकता है 29,999 में, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

भारत में इसकी कीमत बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 32,999 रुपये से शुरू होती है

ग्राहक दो और वेरिएंट - 8GB रैम और 256GB स्टोरेज (35,999 रुपये) और 12GB और 256GB (38,999 रुपये) में इसे खरीद सकते हैं।

जिन ग्राहकों ने डिवाइस का प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें एक फायदा मिलेगा, ऐसे लोगों को फोन सस्ते में मिल जाने वाला है।

नथिंग फोन (1) ने आखिरकार भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में एंट्री कर ली है। फोन एलईडी लाइट के साथ एक अलग युनीक पैनल के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको दो 50-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर मिलते हैं। भारत में इसकी कीमत बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 32,999 रुपये से शुरू होती है, और ग्राहक दो और वेरिएंट – 8GB रैम और 256GB स्टोरेज (35,999 रुपये) और 12GB और 256GB (38,999 रुपये) में इसे खरीद सकते हैं। हालांकि, जिन ग्राहकों ने डिवाइस का प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें एक फायदा मिलेगा, ऐसे लोगों को फोन सस्ते में मिल जाने वाला है। आइए जानते है कि आखिर आपकी कितने पैसे की बचत हो सकती है, अगर आपने Nothing Phone (1) के लिए प्री-ऑर्डर किया हुआ है। 

यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

नथिंग फोन (1) की भारत में कीमत

प्री-ऑर्डर ग्राहकों के लिए, कुछ भी सीमित अवधि के लिए फोन की शुरुआती कीमत अलग होने वाली है, हालांकि आइए जानते है कि आखिर फोन को आप किस किस कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आपने फोन को प्री-ऑर्डर किया हुआ है तो आपको ये फोन क्रमश: नीचे बताई गई कीमत में मिलने वाला है। 

nothing Phone 1 hua launch dekhein kimat

8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 31,999 रुपये में
8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 34,999 रुपये में
12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 37,999 रुपये में

2000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा 

इसके अतिरिक्त, भारत में, नथिंग फोन (1) फ्लिपकार्ट पर 2,000 रुपये के एचडीएफसी बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध होगा हालांकि इसके अलावा आप इसे (3 और 6 महीने की ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं)। बैंक ऑफर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर लागू है। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी चुन सकते हैं, जहां वे अपने पुराने स्मार्टफोन में ट्रेड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्री-ऑर्डर ग्राहकों के लिए 2,499 रुपये का नथिंग पावर एडॉप्टर 1,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो

भारत में नथिंग फोन (1) की बिक्री 21 जुलाई को शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Nothing Phone (1) के स्पेक्स और फीचर

नथिंग फोन (1) 6.55-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ 60hz से 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ फ्रंट और बैक पर पैक किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालांकि इसे कुल तीन वेरिएंट हैं: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।

nothing Phone 1 hua launch dekhein kimat

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

कैमरे आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि, नथिंग फोन (1) में रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX766 सेंसर + 50-मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए होल पंच डिस्प्ले के अंदर 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप में विभिन्न मोड शामिल हैं, जैसे मैक्रो, नाइट मोड ऑन फ्रंट और बैक, अन्य।

फोन एक ग्लिफ़ इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है, जो कोई नई नोटिफिकेशन या कॉल होने पर भी रोशनी करता है। फोन 10 ग्लिफ़ पैटर्न प्रदान करता है और आप सीधे नोटिफिकेशन शेड के माध्यम से ही उन तक पहुंच सकते हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo