एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के अगले और नए फैबलेट का नाम गैलेक्सी नोट 6 नहीं होने वाला है. इसकी जगह इस फैबलेट को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 नाम दिया जाएगा. सैमसंग नंबर 6 को स्किप कर रही है.
इसका मुख्य कारण कंसिस्टेंसी के साथ जाना बताया जा रहा है. सैमसंग का कहना है कि जिस साल उसके जितने भी डिवाइस लॉन्च हो रहा हैं उन्हें उसी साल से जुड़ा नाम दिया जाए, तो अगर बात करें 2016 की तो सैमसंग अपने S7, S7 एज और नोट 7 को लॉन्च करेगा. इसके साथ ही सैमसंग अपनी इस नीति से एप्पल से आसानी से प्रतिस्पर्धा भी कर सकता है जैसे एप्पल जल्द ही अपने आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस को लॉन्च करने वाला है.
बता दें कि सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब आइरिस पेश किया था. इस टैबलेट को मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है. कंपनी ने भारत में अपने इस टैबलेट की कीमत Rs. 13,499 रखी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] HP EliteBook Folio: First look in Hindi Video
इस डिवाइस की खासियत है कि यह आइरिस टेक्नोलॉजी और USB OTG ओटीजी सपोर्ट से लैस है. इस डिवाइस में सरकारी और कॉरपोरेट कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है. यह टैबलेट 3G को भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में 7-इंच की WSVGA डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1024×600 पिक्सल है. टैबलेट में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की LPDDR3 रैम भी मौजूद है.
इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी टैब आइरिस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है. इसका वजन 327 ग्राम है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है.
इसे भी देखें: नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 19,999
इसे भी देखें: शाओमी Mi 5, रेड्मी नोट 3 आज होंगे ओपन सेल में उपलब्ध