रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने एक चीन की DeePhi Tech नाम की AI कंपनी में निवेश किया है, जो एक डीप लर्निंग सोल्यूशन डेवलपर है.
Samsung के अगले फ्लैगशिप ग्रेड एक्सिनोस प्रोसेसर में न्यूरल इंजन को-प्रोसेसर फीचर शामिल हो सकता है. कोरिया के पब्लिकेशन The Investor की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने चीन की DeePhi Tech नाम की AI कंपनी में पैसा निवेश किया है. यह एक डीप लर्निंग सोल्यूशन डेवलपर है, जिसे Tsinghua और Stanford यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स ने स्थापित किया था. DeePhi Tech इसके अलावा MediaTek और Amazon जैसी कंपनियों के साथ भी काम करती है.
माना जा रहा है कि कस्टम न्यूरल इंजन को-प्रोसेसर का इस्तेमाल Samsung के Galaxy S9 स्मार्टफोन में किया जाएगा. Samsung ने पहले ही कहा है कि वह क्वॉलकॉम के साथ मिलकर स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung ने स्नैपड्रैगन 845 का पहला पूरा बैच खरीद लिया है, जिसे Galaxy S9 के US वर्जन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus में इस्तेमाल किया गया Apple के नए A11 बिओनिक चिपसेट में न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन मौजूद है. कंपनी ने बताया कि यह “स्पेसिफिक मशीन लर्निंग एल्गोरिदम” के लिए है जिसमें फेस ID और Animojis शामिल हैं.
क्वॉलकॉम अपने मोबाइल चिपसेट के स्नैपड्रैगन सीरीज़ के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट भी ऑफर करता है. स्नैपड्रैगन न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन SDK कंपनियों को TensorFlow और Caffe/Caffe2 फ्रेमवर्क्स इस्तेमाल करने की अनुमति देता है.