Samsung के अगले एंड्राइड फ्लिप फोन W2019 में हो सकता है ड्यूल कैमरा सेटअप
इस डिवाइस में वैसा ही ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो हमने सैमसंग गैलेक्सी S9+ में देखा था।
Samsung’s next Android Flip Phone W2019 May Sport Rear Dual Cameras: पिछले साल सैमसंग अपने Samsung W2018 flip फोन को लॉन्च कर चुका है, हालाँकि इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया था, इस डिवाइस में आपको एक ही कैमरा मिला था, यह एक 12-MP के सेंसर से लैस एक लार्ज 1.4μm pixel वाला स्मार्टफोन है। अब एक नई रिपोर्ट ऐसा कह रही है कि कंपनी की ओर से एक नया क्लैमशेल एंड्राइड फोन लॉन्च किया जा सकता है जो ड्यूल कैमरा से लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में वैसा ही कैमरा देखने को मिल सकता है, जैसा हम सैमसंग गैलेक्सी S9+ और सैमसंग गैलेक्सी Note 9 में देख सकते हैं।
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन के कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको 12-MP का एक वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा एक 12-MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है।
अगर सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को 9 अगस्त को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जा सकता है।
गर हम SAMMOBILE की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके अनुसार स्मार्टफोन के मॉडल नंबर SM-N960N को Exynos 9810 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके सिंगल कोर और मल्टी-कोर के स्कोर्स भी सामने आ चुके हैं, यह क्रमश: 2737 और 9064 हैं। इसके अलावा अन्य मॉडल नंबर डिवाइस की अगर चर्चा करें तो SM-N960F डिवाइस के स्कोर क्रमश: 3716 और 8984 हैं। इसके अलावा इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि यह डिवाइस कंपनी की ओर से एंड्राइड 8.1 Oreo के सतब लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसे 6GB रैम और 8GB रैम के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल ही में इस डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन में देखा गया था। यह सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन को चाइना में मिला है। FCC पर नजर आने के कुछ ही समय के भीतर इस डिवाइस को यहाँ इस लिस्टिंग में देखा गया है। इस डिवाइस के मॉडल नंबर की यहाँ चर्चा करें तो आपको बता दें कि यह SM-N9608 है। इसके साथ ही इस लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि डिवाइस को पॉवर इनपुट 9V DC/1।67A या 5V DC/2A के साथ फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile