सैमसंग के फ़ोल्डेड स्मार्टफोन में इनवॉर्ड फोल्डिंग सुविधा हो सकती है: रिपोर्ट

Updated on 30-Sep-2017
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी नोट ब्रांड के तहत सैमसंग के फोल्डेड स्मार्टफोंस के अगले साल आने की उम्मीद है.

सैमसंग का पहला फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन के इनवॉर्ड फोल्ड होने की उम्मीद है ना कि आउटवॉर्ड जैसा कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था. साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी कुछ समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है. मोबाइल चीफ डीजे कोह ने हाल ही पुष्टि की ये स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट ब्रांड के तहत अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ऑउटवॉर्ड फोल्डिंग मैकनिज्म होगा. लेकिन सैममोबाइल रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी X में इनवॉर्ड फोल्डिंग मैकेनिज्म और 3R कर्वेचर फीचर होगी. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग लगभग पांच साल से फोल्डेबल स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है और इसके प्रारंभिक डिजाइन में इनवॉर्ड फोल्डिंग मैकेनिज्म शामिल है.

सैमसंग के मोबाइल प्रमुख डीजे कोह ने पुष्टि की है कि कंपनी अगले साल एक फोल्डेबल (पोर्टेबल) स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है और वर्तमान में स्मार्टफोन के साथ कुछ मुश्किले आ रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि वे उन मुश्किलों पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो ये लॉन्च टाल दिया जाएगा.

 

Connect On :