मैटेलिक डिज़ाइन के साथ जल्द पेश हो सकता है सैमसंग C सीरीज का स्मार्टफ़ोन

Updated on 18-Apr-2016
HIGHLIGHTS

इस रिपोर्ट के अनुसार, C सीरीज के फोंस में मैटेलिक बॉडी होगी और ये मई महीने में पेश किए जा सकते हैं.

आप ये तो जानते ही होंगे कि सैमसंग पिछले कुछ समय से अपनी एक नई C सीरीज के स्मार्टफोंस पर काम कर रही है. अभी पिछले महीने ही Zauba वेबसाइट पर SM-C5000 स्मार्टफ़ोन को देखा गया था. साथ ही यह फ़ोन गीकबेंच पर भी नज़र आया था. इन लिस्टिंग में इस फ़ोन के कुछ बहुत ही जरुरी स्पेक्स के बारे में भी बताया गया था.

अब इस फ़ोन के बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस फ़ोन के बारे में कुछ और जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, C सीरीज के फोंस में मैटेलिक बॉडी होगी और ये मई महीने में पेश किए जा सकते हैं. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन के सिर्फ चीन में लॉन्च किए जाने की ही बात सामने आई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

साथ ही बता दें कि C7000 फ़ोन के बारे में भी कुछ जानकारी मिली है. फ़िलहाल कंपनी अपने इस फ़ोन पर कम कर रही है. अभी तक C सीरीज के फोंस की कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है.

इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो G (3 जेन) स्मार्टफ़ोन मिल रहा है छूट के साथ

इसे भी देखें: हुवावे Y3 II, Y5 II स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

सोर्स

Connect On :