कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने आने वाले नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J5 में जरिये बजट सेगमेंट पर फिर से कब्ज़ा करने की फ़िराक में है.
श्याओमी की तरह सैमसंग भी अब फिर से बजट सेगमेंट की ओर जाने की सोचा रहा है. वह फिर से अपना फोकस सस्ते स्मार्टफ़ोन की तरफ कर रहा है. यहाँ इसकी तसवीरें तो कुछ ऐसा ही दर्शा रही हैं, यहाँ इसकी तसवीरें Sammobile के द्वारा लीक की गई है. इसकी तसवीरें दिखा रही हैं कि सैमसंग एक लो बजट फ़ोन लाने वाला है प्लास्टिक बॉडी के साथ. इसका डिजाईन प्लास्तिक का है. ये स्मार्टफोंस दमदार तो हैं ही साथ ही जेब पर भी नहीं है भारी, यहाँ जानें इनके बारे में
इस नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J5 के स्पेक्स भी उतने प्रभावी नहीं है, इस स्मार्टफ़ोन में 410 स्नेपड्रैगन क्वाड-कोर प्रोसेसर होगा, इसके साथ ही इसमें 1.5GB की रैम भी होगी, इसके साथ-साथ इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले भी हो सकती है. इसके दूसरी ओर इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं.
इसके साथ-साथ इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, और इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इसके साथ आपको इसमें 2600mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिल रही है. इसका प्रोसेसर हमारी राय में इतना बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले शानदार स्मार्टफोंस के बारे में यहाँ जानें
कैमरा देखने में ठीक लग रहा है, पर इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है जब तक हम इसे परख नहीं लेते. इसकी कीमत लगभग 10K के अन्दर हो सकती है. क्योंकि 10K में आजकल बहुत बढ़िया स्मार्टफोंस मिल रहे हैं. महज़ Rs. 15,000 के अन्दर मिलने वाले सबसे शानदार कैमरा स्मार्टफोंस. इनके बारे में यहाँ पढ़ें