AT&T पर Galaxy S6 स्मार्टफोन ने भी लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच रिसीव किया है, S6 cctive के लिए G890AUCS6DQH1, S6 के लिए G920AUCS6EQH1, S6 edge के लिए G925AUCS6EQH1 और S6 edge+ के लिए G928AUCS4EQH1 यह वर्जन आ रहा है.
AT&T पर Nexus 6 को भी अगस्त सिक्योरिटी अपडेट मिल चुका है, जो N6F27I वर्जन के साथ आता है.
Samsung Galaxy S5 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 2GB की रैम मौजूद है. साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5.1-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 2800mAh की बैटरी से भी लैस है.