Samsung Galaxy S5 और अन्य कई डिवाइसेज़ को मिला अगस्त सिक्योरिटी पैच

Updated on 28-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S5 के इस नए अपडेट का साइज़ 75MB है.

Samsung ने अपने Galaxy S5 स्मार्टफोन में नया अपडेट शुरू कर दिया है. G900FXXS1CQH1 वर्जन के इस अपडेट का साइज़ 75MB है, अभी यह अपडेट यूरोप में उपलब्ध है. 

अगस्त के महीने के लिए यह अपडेट एंड्राइड सिक्योरिटी पैच ला रहा है. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

AT&T पर Galaxy S6  स्मार्टफोन ने भी लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच रिसीव किया है, S6 cctive के लिए G890AUCS6DQH1, S6 के लिए G920AUCS6EQH1, S6 edge के लिए G925AUCS6EQH1 और S6 edge+ के लिए G928AUCS4EQH1 यह वर्जन आ रहा है. 

AT&T पर Nexus 6 को भी अगस्त सिक्योरिटी अपडेट मिल चुका है, जो N6F27I वर्जन के साथ आता है. 

Samsung Galaxy S5 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 2GB की रैम मौजूद है. साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5.1-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है.

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 2800mAh की बैटरी से भी लैस है. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :