जल्द ही Samsung Galaxy J7 में एंड्राइड 7.0 नूगा शामिल हो जाएगा.
जून के महीने में, Samsung Galaxy J7 को एंड्राइड नूगा के साथ WiFi Alliance की वेबसाइट पर देखा गया था, कुछ महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी भी यह अपडेट उपलब्ध नहीं हो पाया है. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट
अब दुबारा यह डिवाइस एजेंसी की वेबसाइट पर देखा गया है, इस लिस्ट में एंड्राइड 7.0 भी देखा गया है.
यह बात तो साफ़ है, कि इस स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 7.0 टेस्ट किया जा चुका है. अभी यह नहीं पता चल पा रहा है कि यह अपडेट कब तक उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि यह अपडेट जल्दी ही देखा जाएगा.
अगर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए, यह स्मार्टफोन 5.1 इंच की AMOLED कैपसिटिव टचस्क्रीन (1440 x 2560 पिक्सल), कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 और एंड्राइड 6.0 (मार्शमेलो) से लैस है.
यह हैंडसेट एक्सिनोस 8890 ओक्टा चिपसेट, 4GB रैम और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसदडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के मामले में, यह स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है.