याद रखें, अभी तक हम इस स्मार्टफोन को Galaxy C7 (2017) मोडल नंबर SM-C7100 के नाम से ही जानते थे, लेकिन डेमो ऐप के शॉट्स के बाद यह क्लियर हो गया है कि यह स्मार्टफोन Galaxy C8 ही है.
Samsung Galaxy Note8 कंपनी का पहला डुअल कैमरा फोन था, लेकिन इसके अलावा दो और मॉडल्स हैं जो डुअल कैमरा सपोर्ट कर रहे हैं. इनमे से एक C10 है जिसके बारे में सबसे ज़्यादा रुमर्स आ रहे हैं कि यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, लेकिन Galaxy C8 ने सबसे तेज़ी से इस फीचर को अपनाया है.
याद रखें, अभी तक हम इस स्मार्टफोन को Galaxy C7 (2017) मोडल नंबर SM-C7100 के नाम से ही जानते थे, लेकिन डेमो ऐप के शॉट्स के बाद यह क्लियर हो गया है कि यह स्मार्टफोन Galaxy C8 ही है.
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद होगी जो 1080p के रेजोल्यूशन के साथ आएगी. यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगा और हेलिओ P20 चिपसेट से लैस (जैसे कि Galaxy J7 Max में भी है) होगा.
इसके अलावा, Galaxy C8 के बैक पर 12MP + 5MP का कैमरा सेटअप दिया गया होगा और इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. दोनों ही कैमरे 1080p की वीडियो शूट करने के योग्य होंगें. TENAA पर पोस्ट हुई तस्वीरों में सेल्फी कैमरे के लिए एक LED फ़्लैश भी नज़र आ रही है.
तस्वीरों में यह भी जानकारी मिलती है कि, यह फोन 3GB या 4GB रैम और 32GB या 64GB के बिल्ट-इन-स्टोरेज से लैस होगा तथा इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकेगा.