Samsung Z4 लॉन्च, भारत में बहुत जल्द होगा लॉन्च
यह 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है.
सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Samsung Z4 पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन Tizen 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह स्मार्टफ़ोन कुछ ही देशों के बाज़ारों में पेश किया जायेगा. यह मई में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है. साथ ही इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
Samsung Z4 स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच का रियर कैमरा डुअल LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें सामने की तरफ भी LED फ़्लैश दी गई है.
यह स्मार्टफ़ोन सिंगल और डुअल सिम दोनों ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसमें 4.5-इंच की WVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. साथ ही यह 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है.
इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, USB 2.0, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह 2050mAh की बैटरी से लैस है. इसकी मोटाई 10.3mm है और वजन 143 ग्राम.