सैमसंग Z3 कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस
Z3 कॉर्पोरेट एडिशन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन MSM8916 (SD410) चिपसेट मौजूद है. इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी दिया गया है.
सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में Z3 स्मार्टफ़ोन पेश किया था, अब कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन एक नया वजन पेश किया है. इस नए वर्जन को Z3 कॉर्पोरेट एडिशन का नाम दिया गया है. फ़िलहाल यह नया वर्जन सिर्फ रूस में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
वैसे बता दें कि, Z3 कॉर्पोरेट एडिशन अपने ओल्ड वर्जन से काफी अलग है, इंडिया में मौजूद सैमसंग Z3 भी इस नए वर्जन से बहुत ही अलग है. Z3 कॉर्पोरेट एडिशन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन MSM8916 (SD410) चिपसेट मौजूद है. इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीँ ओल्ड Z3 स्मार्टफ़ोन 3G सपोर्ट के साथ आता है और इसका चिपसेट भी अलग है.
सैमसंग का ऑफिसियल पार्टनर लिनक्स सेंटर स्टोर रूस में Z3 कॉर्पोरेट एडिशन को सेल कर रहा है. इस फ़ोन की कीमत RUB 16,618 (लगभग $260) है.
इसे भी देखें: बाज़ार में नए आए हैं ये 5 स्मार्टफोंस
इसे भी देखें: ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस…