सैमसंग Z2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 4,590

Updated on 25-Aug-2016
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस पेटीएम पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसे 29 अगस्त से ऑफलाइन भी ख़रीदा जा सकेगा.

सैमसंग ने भारत में Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को सैमसंग Z2 का नाम दिया गया है. इस डिवाइस की कीमत Rs. 4,590 है और यह ऑफलाइन भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है. यह पेटीएम पर मिलेगा. यह डिवाइस गोल्ड, ब्लैक और वाइन रेड रंग में मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन Jio सिम के साथ आएगा. इस डिवाइस में यूजर्स को Jio ऐप भी प्री-लोडेड मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

अगर स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की WVGA TFT डिस्प्ले मिलेगी. यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस होगा. इस फोन में 1500mAh की बैटरी भी मिलेगी. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ VGA कैमरा मौजूद होगा. यह फ़ोन S बाइक मोड और अल्ट्रा डाटा सेविंग के साथ आएगा.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

Connect On :