यह डिवाइस पेटीएम पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसे 29 अगस्त से ऑफलाइन भी ख़रीदा जा सकेगा.
सैमसंग ने भारत में Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को सैमसंग Z2 का नाम दिया गया है. इस डिवाइस की कीमत Rs. 4,590 है और यह ऑफलाइन भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है. यह पेटीएम पर मिलेगा. यह डिवाइस गोल्ड, ब्लैक और वाइन रेड रंग में मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन Jio सिम के साथ आएगा. इस डिवाइस में यूजर्स को Jio ऐप भी प्री-लोडेड मिलेगा.
अगर स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की WVGA TFT डिस्प्ले मिलेगी. यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस होगा. इस फोन में 1500mAh की बैटरी भी मिलेगी. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ VGA कैमरा मौजूद होगा. यह फ़ोन S बाइक मोड और अल्ट्रा डाटा सेविंग के साथ आएगा.