Oppo-Vivo का खेल खत्म करने Samsung जल्द ला रहा तीन बार मुड़ने वाला फोन; लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन और अन्य डिटेल्स

Updated on 08-Jan-2025
HIGHLIGHTS

पिछले साल Huawei ने अपने ट्राई-फोल्ड Mate XT को लॉन्च करके साउथ कोरियन ब्रांड Samsung को मात दी।

अब, ऐसी कई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सैमसंग भी अपने ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है।

इससे पहले सैमसंग CES और MWC जैसे एग्ज़िबिशंस में अपने ट्राई-फोल्ड फोन के प्रोटोटाइप्स भी रिलीज कर चुका है।

पिछले साल Huawei ने अपने ट्राई-फोल्ड Mate XT को लॉन्च करके साउथ कोरियन ब्रांड Samsung को मात दी। अब, ऐसी कई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सैमसंग भी अपने ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है। इससे पहले सैमसंग CES और MWC जैसे एग्ज़िबिशंस में अपने ट्राई-फोल्ड फोन के प्रोटोटाइप्स भी रिलीज कर चुका है। आज की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए कंपनी के ट्रिपल-फोल्डिंग फोन के बारे में प्रमुख जानकारी का खुलासा हो गया है, जिसमें इसकी रिलीज टाइमलाइन, निर्माण योजनाएं और फोल्डिंग मैकेनिज़्म शामिल है।

सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन की लॉन्च टाइमलाइन

पब्लिकेशन Sisa Journal के अनुसार, सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड फोन इस साल की दूसरी छमाही में आएगा। इसका मतलब है कि इसे रेगुलर Galaxy Z Fold और Flip फोन्स के साथ दूसरे Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जा सकता है, जो आमतौर पर जुलाई या अगस्त में आयोजित होता है।

लिमिटेड यूनिट बनाएगी कंपनी

अफसोस की बात यह है कि कंपनी कथित तौर पर इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस के केवल 300,000 यूनिट्स तैयार करने का लक्ष्य बना रही है। ऐसा निर्माण प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों और जटिलताओं के कारण किया जा रहा है। यह संभावित तौर पर कंपनी के घरेलू बाजार और कुछ एशियाई देशों तक ही सीमित रहेगा। फोन की ज्यादा बड़ी उपलब्धता इस पर निर्भर करती है कि यह शुरुआत में कितना सफल होगा।

यह भी पढ़ें: आधे दाम में घर ले जाएं 200MP कैमरा और धुआंधार AI फीचर्स वाला Samsung Phone, देखें सुनहरी डील

सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन का डिजाइन

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि सैमसंग अपने ट्राई-फोल्ड फोन के लिए G-शेप डिजाइन को चुन सकता है। इसका मतलब है कि स्क्रीन के अंदर का हिस्सा दो बार फोल्ड होगा। कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन बेहतर ड्यूरेबिलिटी ऑफर करेगा जिससे डिवाइस के इस्तेमाल में न होने के दौरान गलती से डैमेज होने का खतरा कम होगा। सैमसंग का दृष्टिकोण ट्राई-फोल्ड फोन के बारे में Huawei Mate XT से अलग है, जिसमें S या Z-शेप का डिजाइन है जो अंदर और बाहर की तरफ मुड़ता है। अपकमिंग सैमसंग डिवाइस अंडर डिस्प्ले कैमरा से लैस नहीं होगा जो Z Fold 3 और उसके बाद के मॉडल्स में था। डिस्प्ले इंडस्ट्री के एक अधिकारी के हवाले से सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन में कथित तौर पर तीन डिस्प्ले पैनल होंगे, जिनमें दो इंटरनल और दो दो एक्सटर्नल हिन्ज होंगे।

सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन की कीमत

अब बात करें कीमत की, तो ऐसा कहा जा रहा है कि यह अन्य फोल्डेबल फोन्स की तुलना में महंगा होगा। Huawei Mate XT की कीमत चीन में CNY 20000 (लगभग 2,34,162 रुपए) है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: अगर करीब से देखना चाहते हैं Nirala Baba के आश्रम का एक एक सीन, ये बड़ी डिस्प्ले वाले फोन्स आएंगे बेहद काम, देख लो इनका प्राइस

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :