इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को बेंड, फोल्ड और रोल भी किया जा सकता है.
दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung आज दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल OLED डिस्प्ले पेश कर सकता है. द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 9.1 इंच स्ट्रेचबल OLED पैनल पेश कर सकता है.
इस OLED पैनल को 12mm स्ट्रेच किया जा सकता है. इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को बेंड, फोल्ड और रोल भी किया जा सकता है. कंपनी आज अपनी इस टेक्नोलॉजी को पेश कर सकता है. माना जा रहा है कि इसके बाद अन्य कंपनियां भी Samsung की इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगी.
इससे पहले कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S8 और S8 Plus लॉन्च किए थे. गैलेक्सी S8 में 1440 X 2960p का रिजल्यूशन है. इससे पहले एलजी G6 में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो देखा गया था. डिवाइस के बॉटम में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन मौजूद है. फोन के दाएं हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन हैं.
इस फोन के फ्रंट पैनल में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं है. इसका मतलब है कि यूजर अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स को कस्टमाइज्ड कर सकता हैं.इस दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई फाई 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी टाइप C पोर्ट मौजूद है. इसके अलावा GPS, GLONASS और 4G LTE मौजूद है.