सैमसंग 25 फरवरी को करेगा Galaxy S9 की आधिकारिक घोषणा

Updated on 25-Jan-2018
HIGHLIGHTS

दोनो फ्लैगशिप फोंस 18.5:9 इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं.

सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 की आधिकारिक घोषणा 25 फरवरी को CES में कर सकता है. मीडियो को बार्सिलोना में सैमसंग के प्रेस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मीडिया को निमंत्रण भेज दिया गया है, जहां सैमसंग अपने नये फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S9 and S9+ की घोषणा कर सकता है.

अब तक, इन फोंस को लेकर पहले भी कई लीक हो चुकी हैं, और लीक हुई खबरों की मानें तो सैमसंग के ये दोनो फ्लैगशिप फोंस 18.5:9 इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. फोंस के बैक साइड में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ नये डिज़ाइन से लैस कैमरा सेटअप देखने की उम्मीद है. फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

कैमरे की बात करें तो संभावना है कि Galaxy S9 में सिंगल सेंसर और S9+ मॉडल में डुअल कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा. लीक के मुताबिक Galaxy S9 में स्लो मोशन में हाइ फ्रेम रेट हो सकता है. साथ ही फास्ट वायरलेस चार्जिंग की उम्मीद है. फोन के प्रीऑर्डर की शुरुआत इवेंट के अगले दिन यानि 26 फरवरी और शिपिंग 16 मार्च से होने की उम्मीद है.

सोर्स

Connect On :