200MP कैमरा के साथ Samsung W25 लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर्स

Updated on 07-Nov-2024

सैमसंग ने हाल ही में चीन में अपनी W सीरीज के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बारे में बताया था। लेकिन अब, कंपनी ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर इन फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च कर दिया है, जिससे इनके स्पेक्स, कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी सामने आ गई है। इस लाइनअप में Samsung W25 और W25 Flip मॉडल्स शामिल हैं। ये मॉडल्स केवल चीन के लिए ब्रांड के एक्सक्लूसिव फोल्डेबल मॉडल्स हैं, तो आइए Samsung W25 के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।

Samsung W25 को क्या खास बनाता है?

डिजाइन: आपको याद दिला लें कि साउथ कोरियन कंपनी का यह नया W25 मॉडल Galaxy Z Fold 6 से काफी मिलता-जुलता है लेकिन यह कुछ अपग्रेड्स लेकर आया है। हालांकि, इसे सिरैमिक ब्लैक, “हार्ट टू द वर्ल्ड” लोगो, एक डेलिकेट मैट टच और एक गोल्ड आर्मर एलुमिनियम फ्रेम के साथ एक यूनिक फ्लेयर दिया गया है। इतना ही नहीं, यह मॉडल फोल्ड होने पर 10.6mm साइज़ के साथ Galaxy Z Fold 6 से 1.5mm पतला भी है।

यह भी पढ़ें: BSNL के इन 4 प्लान्स ने उड़ा दी Jio-Airtel-Vi की नींद, प्राइस देखें

डिस्प्ले: इसमें एक 8-इंच की QXGA+ (2184 x 1968 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है, जो कि 20:18 डायनेमिक AMOLED 2x पैनल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसकी कवर स्क्रीन 6.5-इंच की 21:9 HD+ डायनेमिक AMOLED 2x डिस्प्ले है, और यह भी 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है।

परफॉर्मेंस: इसके बाद परफॉर्मेंस के लिए यह फोन गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस है, जिसे 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

कैमरा: फोन के रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एक 200MP मेन कैमरा है, जबकि Z Fold 6 में कंपनी ने 50MP प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। W25 के मेन सेंसर को 12MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 10MP टेलीफ़ोटो शूटर का साथ दिया गया है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें बाहरी स्क्रीन पर एक 10MP शूटर और मेन डिस्प्ले पर एक 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया है।

बैटरी और अन्य फीचर्स: अब बात करें बैटरी की तो यह डिवाइस एक 4400mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य खास फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP48 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और एंड्रॉइड 14 OS आधारित OneUI 6.1.1 कस्टम स्किन शामिल है।

यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद 400 पार AQI, जहरीली हवा से बचने के लिए ये 5 गैजेट्स हैं जरूरी

Samsung W25 की कीमत और उपलब्धता

Samsung W25 स्मार्टफोन चीन में अपने 16GB + 512GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन के लिए CNY 15,999 (लगभग ₹1,88,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसी बीच, 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 17,999 (लगभग ₹2,11,500) है। अभी यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी पहली सेल चीन में 15 नवंबर को शुरू होने वाली है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :