पिछले कुछ रुमर्स की मानें तो इस फोन की दोनों स्क्रीन्स 4.2 इंच की होंगी जो फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आएँगीं.
Samsung W2018 को सबसे पहले मई में TENAA पर देखा गया था और इसके बाद जुलाई में इस स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें देखी गईं. आख़िरकार यह फोन 1 दिसम्बर को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
एक पॉस्टर से खुलासा होता है कि यह लक्जरी फोन Xiamen Sports Center में लॉन्च किया जाएगा जहाँ चीन के बहुत से A-लिस्ट सेलेब्रिटी मौजूद होंगें.यह इवेंट W सीरीज़ की 10th एनिवर्सरी मानाने के लिए आयोजित किया जाएगा. माना जा रहा है कि Samsung W2018 खासतौर से चीन में ही उपलब्ध होगा.
पिछले कुछ रुमर्स की मानें तो दोनों स्क्रीन्स 4.2 इंच की होंगी जो फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आएँगीं. इसके बैक पर एक 12 MP का सेंसर मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह फोन 5 MP का एक कैमरा ऑफर करेगा.
हाल ही में, कनाडा में Samsung के Galaxy S6, S6 edge और S6 edge+ को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो चुका है, जो नवम्बर सिक्योरिटी पैच के साथ आता है.