digit zero1 awards

सैमसंग जल्द कर सकता है अपने इस खास स्मार्टफ़ोन को लॉन्च, अब सामने आया ये नया खुलासा

सैमसंग जल्द कर सकता है अपने इस खास स्मार्टफ़ोन को लॉन्च, अब सामने आया ये नया खुलासा
HIGHLIGHTS

ऑप्टिक्स की बात करें तो इस डिवाइस के एक तरफ 12MP का कैमरा और एक तरफ 5MP का कैमरा मौजूद होगा और यह डिवाइस 2,300mAh बैटरी से लैस है.

FCC ऐप्लिकेशन के द्वारा दिए गए सबूत के अनुसार Samsung फ्लिप-फोन W2018 जल्द ही पेश होगा.

इस एप्लीकेशन के ज़रिए फोन की कम्युनिकेशन क्षमताओं के बारे में बता चलता है जैसे, NFC, LTE, ब्लूटूथ 4.2 लो एनर्जी और Wi-Fi. FCC एप्लीकेशन से ANT+ सपोर्ट और मॉडल नंबर R38J906NX2E का भी खुलासा हुआ.  

Samsung W2018 स्मार्टफोन में दो 4.2 इंच की 1080p सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद होगी. ऑप्टिक्स की बात करें तो इस डिवाइस के एक तरफ 12MP का कैमरा और एक तरफ 5MP का कैमरा मौजूद होगा. यह डिवाइस 2,300mAh बैटरी से लैस है. 

कुछ अफवाहों के अनुसार यह डिवाइस 1 दिसम्बर को चीन में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद $2,000 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह डिवाइस 4GB या 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 821AB चिपसेट या स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा. 

Samsung W2017 फ्लिप मेटल यूनीबॉडी के साथ 4.2-इंच की FHD 1920×1080 पिक्सेल की सुपर AMOLED इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था. इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप अगर बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.

सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo