digit zero1 awards

सैमसंग ने पेश किया अपना ये नया स्मार्टफ़ोन, ये है खासियत

सैमसंग ने पेश किया अपना ये नया स्मार्टफ़ोन, ये है खासियत
HIGHLIGHTS

W2018 पहला फ्लिप फोन है जो Bixby के साथ आता है और सैमसंग ने इस बात की भी घोषणा की है कि इसका AI असिस्टेंट अब चीन की भाषा भी सपोर्ट करता है.

सैमसंग और चाइना टेलीकॉम ने एंड्राइड के साथ हाई-एंड फ्लिप फोन W2018 की घोषणा की, यह फोन दो टचस्क्रीन और किसी भी स्मार्टफोन से ज़्यादा ब्राइट लेंस के साथ आता है. यह इवेंट चीन के Xiamen में आयोजित किया गया था और साथ ही W सीरीज़ की 10वीं एनिवर्सरी और चीन के बाज़ार में सैमसंग की 25वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया गया.

Samsung W2018 में 4.2” की दो AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 और 6GB रैम मौजूद है और स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस दो विकल्प 64GB और 256GB वेरिएंट ऑफर करता है. 

W2018 पहला फ्लिप फोन है जो Bixby के साथ आता है और सैमसंग ने इस बात की भी घोषणा की है कि इसका AI असिस्टेंट अब चीन की भाषा भी सपोर्ट करता है. 

इस डिवाइस के बैक पर एक 12 MP का सेंसर मौजूद है जो लार्ज 1.4μm पिक्सल और f/1.5 अपर्चर के साथ आता है इसमें OIS भी उपलब्ध है. इसके फ्रंट पर एक 5 MP का स्नैपर मौजूद है जो f/1.9 लेंस के साथ आता है. यह फोन मेन कैमरा से 30 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. 

Samsung W2018 में 2,300 mAh की बैटरी मौजूद है और इसमें USB-C पोर्ट और डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है जो डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में गूगल सर्विस की कमी है जैसे चीन के कई डिवाइसेज़ एक साल पुराने नूगा 7.1.1 पर काम करते हैं. 

Samsung W2018 को ब्लैक कलर में ऑफर किया गया है लेकिन साथ ही गोल्ड और सिल्वर के कुछ लिमिटेड एडिशन भी शामिल हैं. इसके बेसिक वर्जन की कीमत JD और TMall पर CNY15,999 या €2000/$2400 से ज़्यादा है. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo