सैमसंग ने अपना एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन Clamshell चीन में पेश किया है, इसे सैमसंग W2017 दिया गया है. हालाँकि अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग CNY 20,000 होने वाली हैं जो भारत में अगर देखें तो Rs. 1,29,298 होती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
सैमसंग W2017 फ्लिप में मेटल यूनीबॉडी के साथ 4.2-इंच की FHD 1920×1080 पिक्सेल की सुपर AMOLED इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी मिल रहा है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल रही है. फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप अगर बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है, या यूँ कहें कि ये स्मार्टफ़ोन इस ओएस पर आधारित है. इसके अलावा इसमें 2,300mAh क्षमता की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट सपोर्ट के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
अगर इसके कैमरा की बात करें तो सैमसंग W2017 फ्लिप में 12MP का प्राइमरी कैमरा f/1.9 अपर्चर और 4K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिल रहा है इसके अलावा अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसमें एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है और इसमें एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मौजूद है. इसके अलावा अगर इसके फीचर्स पर चर्चा करें तो इसमें ड्यूल-सिम के साथ, सैमसंग पे सपोर्ट भी मौजूद है. साथ ही यह एक 4G LTE सपोर्ट वाला स्मार्टफ़ोन है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध