digit zero1 awards

MWC 2017: सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी टैब S3, गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी VR

MWC 2017: सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी टैब S3, गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी VR
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी टैब S3 लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. जबकि गैलेक्सी बुक एक 2 इन 1 डिवाइस है जो लेटेस्ट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस 2017 में सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S3 और गैलेक्सी बुक लॉन्च किया. गैलेक्सी टैब S3 एंड्रॉयड 7.0 नोगाट पर काम करता है.  जबकि गैलेक्सी बुक  एक 2 इन 1 डिवाइस है जो लेटेस्ट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.  

सैमसंग की इस डिवाइस में 9.7 इंच QXGA सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इसमें 2048 X 1536 पिक्सल्स का रिज्यूल्यूशन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह HDR (10bit coloured) और vivid डिजिटल कंटेंट सपोर्ट करता है.  इस डिवाइस में S Pen इन बिल्ट है. इसके अलावा इसके साथ  पोगो की बोर्ड कवर है जिसे डिवाइस के साथ मैग्नेटिकली कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा यह डिवाइस दो मॉडल्स में आता है वाई-फाई और LTE.

इस टेबलेट में 4 स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जो ऑस्ट्रियन कंपनी AKG द्वारा ट्यून्ड है. हार्डवेअर के नजरिए से देखा जाए तो इसमें क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद  है और इसके साथइस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

कैमरे की बात की जाए तो इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है.  फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 6,000mAH की दमदार बैटरी मौजूद है. यह डिवाइस 10.6 इंच और 12 इंच के दो मॉडल्स में उपलब्ध है. 10.6 इंच वैरिएंट में TFT FHD डिस्प्ले मौजूद है जिसमें 1920 X 1280 का रिजल्यूशन है जबकि 12 इंच के वैरिएंट में सुपर AMOLED FHD डिस्पले मौजूद  है जिसमें 2160 X 1440 पिक्सल का रिजल्यूशन है. 

10.6 इंच वैरिएंट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है जबकि 12 इंच वैरिएंट में 13 मेगापिक्सल रियर कैंमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैंमरा है.  10.6 इंच वैरिएंट में 30.4W बैटरी है जबकि 12 इंच वैरिएंट में 39.04W बैटरी मौजूद है. यह दोनों वैरिएंट्स S Pen और पोगो की बोर्ड के साथ आते है.

सैमसंग ने अपने चर्चित गिअर के लिए इस बार कंट्रोलर लॉन्च किया है. इस कंट्रोलर से आप वीडियो में ड्रॉप, टिल्ट, शूट और ड्रैग कर सकते हैं. सैमसंग गियर VR गैलेक्सी S7, S7 edge, नोट 5,s6 edge+, s6 और s6 edge के साथ काम करता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo