digit zero1 awards

Samsung अगले हफ्ते नया एक्सिनोस SoC कर सकता है पेश

Samsung अगले हफ्ते नया एक्सिनोस SoC कर सकता है पेश
HIGHLIGHTS

अभी इस बात का पता नहीं चला है कि यह चिपसेट कोन-से मोनिकर के साथ आएगा, हालाँकि अब तक आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस चिपसेट का नाम एक्सिनोस 9810 है.

इस महीने की शुरुआत में, क्वॉलकॉम ने स्नैपड्रैगन 845 पेश किया था, इस SoC का इस्तेमाल US और चीन में सैमसंग की अगली जनरेशन की S सीरीज़ के स्मार्टफोंस में किया जाएगा. बाकी पूरे विश्व में Galaxy S9 और S9+ फोंस एक्सिनोस पर काम करेंगे. 

हाल ही के एक ट्वीट में साउथ कोरियन कंपनी ने पुष्टि की है कि ये फ्लैगशिप डिवाइसेज़ अगली जनरेशन के एक्सिनोस SoC पर काम करेंगे. 

अभी इस बात का पता नहीं चला है कि यह चिपसेट कोन-से मोनिकर के साथ आएगा, हालाँकि अब तक आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस चिपसेट का नाम एक्सिनोस 9810 है. 

Galaxy S9 और S9+ की बात करें तो US में इन दोनों डिवाइसेज़ को FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है. निराशा की बात यह है कि FCC लिस्टिंग से इन डिवाइसेज़ के डिज़ाइन या स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये हैंडसेट्स MWC 2018 के दौरान पेश किए जाएँगे. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo