कंपनी 9 मार्च को न्यूयार्क में होने जा रहे एक इवेन्ट में सैमसंग गैलेक्सी S8 को लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी S8 MWC-2017 में लॉच नहीं होने जा रहा है, मगर स्थानीय कोरियन मीडिया की मानें तो सैमसंग MWC-2017 में इसकी लॉचिंग की घोषणा कर सकता है. खबर है कि आने वाले 29 मार्च को सैमसंग फोन की लॉचिंग से पर्दा उठ जाएगा और हो सकता है कि 21 अप्रैल से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाए. उम्मीद है कि सैमसंग इस इवेंट में इस फ़ोन के दो वेरियंट पेश कर सकता है जिनमें क्रमशः 5.8इंच और 6.2 इंच का डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
अभी तक सामने आई तस्वीरों के जरिये जानकारी मिली है कि, सैमसंग के इस फ़ोन के दोनों वेरियंट्स में कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद होगी. हम उम्मीद करते हैं कि, इन दोनों वेरियंट्स में sAMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल होगा जो 2K रेजोल्यूशन के बराबर है.
सैमसंग गैलेक्सी S8 को लेकर खबर यह भी है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस हो सकता है. जबकि हम मानकर चलते हैं कि सैमसंग कुछ बाज़ारों में इसे Exynos आधारित प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है. हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि सैमसंग भारत में कौन-से प्रोसेसर के साथ इस फ़ोन को लॉन्च करेगा. सैमसंग गैलेक्सी S8 में 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम भी मौजूद हो सकती है.