सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में 2 सितम्बर को लॉन्च होना था, लेकिन बैटरी की समस्या की वजह से इसके लॉन्च में महीने भर की देरी हो गई है.
एक नई अफवाह को अगर सही माने तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में 7 अक्टूबर को पेश होगा. इसी दिन भारत में आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस भी पेश हो रहे हैं. उम्मीद है कि सैमसंग ने इस फ़ोन की मार्केटिंग के लिए बहुत ही बढ़िया प्लान बना रखा है. हालाँकि इस बारे में कंपनी कोई प्रेस इवेंट करेगी या नहीं इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को दुनिया भर में बहुत ही पॉजिटिव रिव्यु मिले हैं, लेकिन इस स्मार्टफोन की बैटरी में थोड़ी समस्या है जिसकी वजह से इस स्मार्टफ़ोन में विस्फोट होने की कई हादसे सामने आये हैं. इसके बाद कंपनी ने इस फ़ोन को रिकाल किया है, जिसकी वजह से कंपनी को बहुत ही नुकसान उठाना पड़ा है. कई एयरलाइन्स ने भी यात्रियों को फ्लाइट के दौरान अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोंस को स्विचऑफ करने को कहा है. अभी हाल ही में इंडिगो की एक फ्लाइट में एक गैलेक्सी नोट 2 में आग लग गई थी.
वैसे अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. इस डिवाइस में Exynos 8890 प्रोसेसर मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 3500mAh की बैटरी के साथ आता है.