आज लॉन्च होंगे सैमसंग के ये तीन नए स्मार्टफोंस
आज अपने न्यूयॉर्क ने होने वाले इवेंट में सैमसंग अपने तीन नए स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस, और एक तीसरा फ़ोन लॉन्च करेगी.
सैमसंग ने जैसे घोषणा की थी, वह आज अपने तीन नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने जा रहा है. इन फोंस को न्यूयॉर्क में आज होने वाले अपने एक इवेंट में लॉन्च करने वाला है. सैमसंग ने फिलीपिंस वेबसाइट पर एक काउंटडाउन टीज़र जारी किया है. जिसे देखकर लगता है कि आज सैमसंग अपने तीन लेटेस्ट स्मार्टफोंस लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस, और एक तीसरा प्रोडक्ट भी इसमें शामिल है. इस तीसरे डिवाइस के बारे में अह्बी कुछ ज्यादा भली प्रकार से नहीं कहा जा सकता है, इसके बारे में पूरी जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही पता चल सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि गैलेक्सी S6 एज प्लस में ही डिस्प्ले के दोनों साइड्स कर्व्ड होने वाली है. इसके साथ ही कहा जा सकता है कि सममोबाइल पहले ही इस बात को कह चुका है कि इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 808 के स्थान पर एक्सीनोस 7420 प्रोसेसर होने वाला है. इसमें 3GB की रैम भी हो सकती है. और इसकी स्टोरेज क्षमता को भी गैलेक्सी S6 के समान 64GB ही रह सकती है. बता दें कि इसके लिए कुछ समय पहले सैमसंग ने एक ट्वीट करके इस इवेंट के लिए जानकारी दी थी.
Join us for the next Galaxy Unpacked #nextisnow #GalaxyUnpacked #nextisnow http://t.co/kXVRe2WxAg pic.twitter.com/AKflqEPnzd
— Samsung Electronics (@SamsungTMRW) July 27, 2015
अगर कुछ पिछले लीक्स पर गौर करें तो गैलेक्सी S6 एज प्लस में 5.5-इंच की डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा आईओएस के साथ, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 4K विडियो रिकॉर्डिंग और 3000mAh क्षमता की बैटरी हो सकती है. हम इस बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते हैं कि सैमसंग की इसके पिछे क्या नीति या आईडिया है.
इसके साथ ही एक दूसरे लीक में कहा गया है कि सैमसंग के गैलेक्सी S6 एज प्लस में 5.5-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले होगी, बिलकुल वैसा ही जैसा हमने वर्तमान मॉडल में देखा है. और अब नए लीक के अनुसार कहा जा रहा है कि, इस स्मार्टफ़ोन को प्रोजेक्ट जीरो 2 कोडनेम दिया गया है. इसके साथ ही इस नए लीक के अनुसार कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में 5.4-इंच या 5.7-इंच की सुपर AMOLED ड्यूल-एज कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है. क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन? यहाँ देखें.
Sammobile की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए स्मार्टफ़ोन में हेक्सा-कोर स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा OIS के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 4K विडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम होगा. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता वाली एक बड़ी बैटरी भी हो सकती है. ये स्मार्टफोंस दिखते हैं एप्पल के फोंस की तरह
इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन लगभग 151mm लंबा और लगभग 73mm वाइड भी होगा. जो इसे लगभग पुराने गैलेक्सी से 9mm लंबा और 3mm वाइडर बना देता है. इसके साथ ही आपको बता दें पुरानी रिपोर्ट दर्शाती थी कि इस स्मार्टफ़ोन का पैमाना 154.45×75.80×6.85 mm हो सकता है. इसके साथ ही यहाँ यह भी देखने को मिलता है कि इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी हो सकता है.