Samsung to Launch Samsung Galaxy Note 9 Device On 9 August Globally 3C Certification : Samsung अगले महीने 9 अगस्त को अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है, ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है, और इस दिन इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाना है, इसके लिए कंपनी ने मीडिया को न्योता देना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस की सेल इसके लॉन्च के एक महीने के भीतर ही की जाने वाली है। अब इस डिवाइस को इसके लॉन्च से कुछ समय पहले ही 3C सर्टिफिकेशन में देखा गया है।
यह सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन को चाइना में मिला है। FCC पर नजर आने के कुछ ही समय के भीतर इस डिवाइस को यहाँ इस लिस्टिंग में देखा गया है। इस डिवाइस के मॉडल नंबर की यहाँ चर्चा करें तो आपको बता दें कि यह SM-N9608 है। इसके साथ ही इस लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि डिवाइस को पॉवर इनपुट 9V DC/1।67A या 5V DC/2A के साथ फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन को लेकर कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। सैमसंग गैलेक्सी Note 9 के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एक इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 हो सकती है। यह डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S9 Duo में भी देखी गई थी। इसके अलावा इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह ही इसमें भी आपको 6.3-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको एक्सीनोस 9810 और स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अलग अलग वैरिएंट मिल सकते हैं।
जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी Note 8 स्मार्टफोन में हमने देखा था कि इसमें हमें एक 6GB की रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि Note 8 के मुकाबले इसके ड्यूल कैमरा में काफी सुधार देखने को मिल सकते है।
हालाँकि इस डिवाइस को लेकर इसके पहले भी काफी कुछ सामने आ चुका है, और हम मोटे तौर पर जान सके हैं कि आखिर इस डिवाइस में कैसे स्पेक्स और फीचर्स को शामिल किया जाने वाला है।
इसके साथ ही इसके डिजाईन के बारे में भी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। अभी हाल ही में सामने आया है कि इस डिवाइस में एक अलग से कैमरा शटर बटन को भी रखा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कुलमिलाकर 5 फिजिकल बटन होने वाले हैं।