सैमसंग ने 21 मई को मुंबई में होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया को न्योता देना शुरू कर दिया है, इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने 4 नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन्स को इस इवेंट के दौरान मिड-रेंज स्मार्टफोंस के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोंस के बारे में कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोंस को सैमसंग की गैलेक्सी J सीरीज और गैलेक्सी A सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किये जा सकते हैं। ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने सैमसंग गैलेक्सी J4 सैमसंग गैलेक्सी J6 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी A6 और सैमसंग गैलेक्सी A6 Plus के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस मीडिया इनवाइट में ऐसा लिखा है कि ‘Say hello to Infinity and More’ इससे यह पता चलता है कि इन स्मार्टफोंस को भी सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी A8 (2018) की ही तरह इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि आखिर इन डिवाइसेज में क्या क्या शामिल होने वाला है।
हालाँकि इन स्मार्टफोंस को आधिकारिक वेबसाइट पर अभी कुछ दिनों पहले ही देखा भी गया था। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A6 की चर्चा करें तो इसे एक 5.6-इंच की सुपर AMOLED HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर Galaxy A6+ की चर्चा करें तो इस डिवाइस में आपको एक 6-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह पैनल एक FHD+ पैनल है।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A6 स्मार्टफोन में आपको एक 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से इसे 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A6+ की चर्चा करें तो इसे 1.8GHz के ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB की रैम के अलावा 32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इस स्टोरेज को 400GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इन स्मार्टफोंस में क्रमश: 3000mAh और 3500mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है।
कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A6 स्मार्टफोन में एक 16-मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसके स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर आपको एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है। अगर सैमसंग गैलेक्सी A6+ में देखें तो इसमें कैमरा के तौर पर एक 16+5 मेगापिक्सल का कैमरा मोड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है। इसके अलावा इसमें एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से इन स्मार्टफोंस की कीमत और उपलब्धता से पर्दा नहीं उठा है। हालाँकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कुछ चुनिन्दा बाजारों जैसे यूरोप, एशिया, और लैटिन अमेरिका में इस महीने में उपलब्ध हो सकते हैं। इन्हें अब भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है।