साउथ कोरिया की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने अपने गैलेक्सी C5 को लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है, और यह स्मार्टफ़ोन 26 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू किये हैं.
कुछ अफवाहों के अनुसार, ये स्मार्टफ़ोन मेटल यूनीबॉडी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही बता दें कि इसे गोल्ड, सिल्वर, पिंक और ग्रे रंगों के ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.
अगर कुछ अन्य खबरों पर ध्यान दें वो कहती हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले AMOLED पैनल और 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ ही सकती है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी है. इसके अलावा इसमें आपको 32GB और 64GB की स्टोरेज भी मिल सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video
बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा, इसके अलावा अगर स्मार्टफोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट मिल रही है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 2600mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें : ब्लैकबेरी “Hamburg” GFXबेंच पर आया सामने, SD615 प्रोसेसर, 5.2-इंच की डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें : आज नहीं 31 मई को लॉन्च होगा YU का अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफ़ोन
बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपने दो नए स्मार्टफोंस सैमसंग ने अपने गैलेक्सी J5 और गैलेक्सी J7 के 2016 एडिशन्स को भारत में लॉन्च किये थे, बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 13,990 और Rs. 15,990 है. इसके अलावा आप इन्हें एक्सक्लुसिव तौर पर 10 मई से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफ़ोन में आपको 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0.1 मार्शममैलो पर काम करते हैं, इसके अलावा बता दें कि यह स्मार्टफोंस “S Bike Mode” के साथ आ रहे हैं यह वहीँ फीचर है जिसे हमने पहली बार गैलेक्सी J3 में देखा था.
इसे भी देखें :[Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video
अगर गैलेक्सी J5 2016 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको 1.2GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3100mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा अगर गैलेक्सी J7 2016 की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसके अलावा इसमें 1.6GHz का ओक्टा-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है. जैसे कि हमने J5 में देखा है इस स्मार्टफ़ोन में भी 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 3300mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है.
इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 7 में नहीं मौजूद होगा स्मार्ट कनेक्टर
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में जल्द ही शामिल की जायेगी विडियो कॉल सपोर्ट: रिपोर्ट्स