सैमसंग अगले साल पेश करेगा फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन?

सैमसंग अगले साल पेश करेगा फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन?
HIGHLIGHTS

कंपनी फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन का प्रोडक्शन इस साल के आखिर में शुरू कर सकती है और ये फ़ोन साल 2017 में बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग साल 2017 में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन पेश कर सकती है. इस बारे में कोरिया की एक वेबसाइट ETNews ने जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन का प्रोडक्शन इस साल के आखिर में शुरू कर सकती है और ये फ़ोन साल 2017 में बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस डिवाइस का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफ़ोन का आकार फोल्ड होने पर 5-इंच और खोलने पर 7-इंच होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि, साल 2014 में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग ने एक फोल्ड होने वाले स्मार्टफ़ोन के लिए पेटेंट किया है. पिछले साल भी इस फ़ोन के बारे में सामने आए लीक्स में जानकारी दी गई थी कि सैमसंग इनदिनों फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है. इसके साथ ही जानकारी दी गई थी कि, सैमसंग इस फ़ोन को दो अलग प्रोसेसर के साथ टेस्ट कर रही है, जिनमें से एक है स्नेपड्रैगन 620 (जिसे बाद में स्नेपड्रैगन 652 के नाम से जाना गया) और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर. इसके साथ ही जानकारी दी गई थी कि ये फ़ोन 3GB रैम, माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट और नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा. 

इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास

इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo