मीडियाटेक डाइमेन्शन 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा Galaxy A13 5G
सैमसंग (Samsung) बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A13 5G लॉन्च करने वाला है। सैमसंग इंडिया की वैबसाइट पर आगामी Galaxy A13 5G का सपोर्ट पेज भी देखा गया है। Galaxy A13 5G को अमेरिका के बाज़ार में दिसंबर 2021 में पेश किया गया था। हाल ही में डिवाइस को यूरोपीय वर्जन गूगल प्ले कंसोल डाटाबेस पर भी देखा गया है। भारतीय वैबसाइट पर दिखे Galaxy A13 5G के सपोर्ट पेज से इस बात की पुष्टि हुई है कि हैंडसेट भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A136B होगा जो यूरोपीय वेरिएंट जैसा होगा।
Galaxy A13 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 250 डॉलर (लगभग 19,400 रुपये) है, पिछली एक रिपोर्ट से पता चला था कि 4GB + 64GB वेरिएंट की यूरोपीय कीमत 209 यूरो (लगभग 17,400 रुपये) होगी, जबकि हैंडसेट के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 239 यूरो (लगभग 19,900 रुपये) सामने आ रही है।
Samsung Galaxy A13 5G Specs
डिवाइस में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिल रही है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। डिवाइस ओक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेन्शन 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy A13 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है और इसे LED फ्लैश का साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5MP का कैमरा मिल रहा है।
Samsung Galaxy A13 5G में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है डिवाइस में चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल रहा है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को पॉवर बटन के अंदर एम्बेड किया जाएगा।